Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2013

Maa

Mother M:Mistress of family who dedicates her life to family and don't  get anything in return. O: Omnipresent for family, whenever they need them. T: Truthful,dedicated and responsible for her duties. H: Heart full of love for her family. E: Eager to help one in need....Extends her helping loving care to her children. R: Remembers each and every moment of  family celebrations. 

Eyes

I remember , I remember eyes darting here and there So beautiful, so lively, so childish , innocent looking eyes Eyes were in search of something vague figure.... Not clear whom are the pair of eyes looking for? They are also in search of the similar roving eyes.... Ah! then why can't they find mine...... They are just playing with each other hide and seek.... Why don't they rest on each other till infinity... They are meant for each other forever...... Surely lord will destine their path till eternity....

एक कसक

माँ मुझे उड़ना था माँ.... पल भर और जीना था माँ.... उँचाइयों को छूना था माँ.... माँ मुझे आगे बढ़ना था माँ.... मुझे रुकना नहीं चलना था माँ... उस रास्ते पर जो विगम हैं मुझे थमना नहीं उड़ना था माँ उस परिवेश को बदलना था माँ क्यूँ डरती थी समाज से.... उनके अनोखे विवाद से क्या वो काम आए हैं?? मुझे उनसे झुकना नहीं मुझे डटना था माँ.... क्यूँ मुझे रोका माँ.... क्यूँ मुझे टोका माँ मा मुझे उड़ना था माँ.... पल भर और जीना था माँ....

आज दिल उदास क्यूँ है?

आज दिल उदास क्यूँ है? दिल में एक आस क्यूँ है? सपना तो था वो सदियों का.. आज उनके जजबात क्यूँ है? क्यूँ लग रहा है कुछ टूटा है... आज मुझसे कुछ छूटा है.... सदियों पहले की बातें हैं.... आज जिनकी बची खुची यादें हैं..... उन यादों में दिल बसा है... उन नगमों में दिल रमा है.... ये तो दुनिया का दस्तूर है.... जो कल तुम्हारा था आज तुमसे दूर है.... तुमनें ने ही उन्हे कभी नकारा था.... अपनी जिंदगी से कभी निकाला था.... और आज क्यूँ रोते हो? उनकी यादों में खोते हो? आज दिल उदास क्यूँ है? दिल में एक आस क्यूँ है? सपना तो था वो सदियों का.. आज उनके जजबात क्यूँ है?