Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

रुकावट के लिए खेद है !!

रुकावट के लिए खेद है , कभी दूरदर्शन पर ये प्रदर्शित सूचना , उदास कर दिया करती थी | पर अब दुनिया ऐसी अनवरत चलती रेल है , जिसका हिसाब लगाना ही मुश्किल है| समय  की आपाधापी में लोगों का वजूद खो गया है|  फिर भी  मन उदास है, उसे कुछ ख़ास वक़्त  ,कुछ चंद लम्हें  जी लेने की आस है |  हर एक बिंदु को बिंदु से मिलाना कोई उद्देश्य नहीं , कुछ चीज़ें छूट जाये तो भी पर्याप्त है |  यह जिंदगी हर जंग जितने के लिए नहीं,  कुछ जंग हारने में भी  ख़ुशी का एहसास है || हर सवाल का जवाब जानना जरूरी नहीं , कुछ सवाल बिना जवाब के बेमिसाल है |  हर इंसान को दिमाग से पढ़ने की जरूरत नहीं , कुछ को दिल से रूबरू होने में ही उन्माद है ||  कैलेंडर के कुछ पन्ने  बदल जाएं , तो कोई बात नहीं |  कितने कदम अच्छाइयों की तरफ बढ़े , उसकी क़ीमत कुछ ख़ास है  ||  जिंदगी गणित का विषय  नहीं , हर पल , हर काम का लेखा जोखा नहीं |  अगर  दिल को खुश कर जाये दो बातें , तो वो अनमोल एहसास ही पर्याप्त है  || 

Finding Me !!

The roller coaster ride of life, Has changed me in me,  Its very difficult to find me  !!                                     To find myself in someone words , Or someone lives, Its not what I always wanted to see, Its very difficult to find me.. I always wanted to a better me, Not what the world portrays me, Don't want to be a medal of , Someone's pride or humiliation... I have my own identity, Its what I thought to be, But its very difficult to find me... The herd race of society, Were never there to bind me, I always believed in my wings to fly, And make my own destiny, But its getting very difficult to find me .. To break all shackles of sorrow and pain.. To break all threads of attachment and love.. Want to roar like a lion the last time .. And leap to the eternity !!

चाय की प्याली !!

चाय की प्याली !! कुछ बातें बन जाती हैं , कुछ बनके बिगड़ जाती हैं , ये जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !! कभी कुछ किस्से बन जाते हैं , कुछ किस्सों के मायने निकल आते हैं , यह जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !! कुछ बातें छुपानी हो , या बस मुस्कुरा कर टाल जानी हो , सबकी हसीं ख़्याली है , यह जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !! कभी खुद से रुबरु होना हो  , या  अल्फ़ाज़ों को पिरोना हो , एक एहसास काफ़ी है , यह जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !! कभी बदहवास हँसना हो , या ग़म में डूब जाना हो , ये अकेलेपन की सहेली है , यह जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !!