Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

राही से नाविक तक का सफर ||

कश्ती में सवार होना ही नहीं, किनारे पार लगाना भी सीखना होगा, उस मांझी से पूछो जो केवल अपनी नहीं, अपने साथ कितने लोगों को पार पूँछता है, कितना आनंद है किसी को पार तक ले जाने में | तुम केवल राही नहीं, नाविक बनना सीखो , केवल अपनी नहीं, दूसरों का मार्गदर्शक बनो ||

She...

She is a burst of light like a Supernova.. She  is calm inside like a black hole.... She is full of fire and burning anger for enemy... She is as cool as snowy mountain for the one in need... She is growling thunder who vanishes and relinquishes her thirst... She is soothing melody and stands for melodious nature... She is fierce looking who inhibits fear.. She is soft as a petal and spread love and tender care... She is forever, not only for here... She is not for the moment but for eternity....

शिक्षक दिवस

शिक्षक याद हमें इस दिन ही आते हैं ,   जाने कितनी तकलीफों से हमें पढ़ाते हैं , हम बस ये कह देते हैं , कि ये इनका व्यवसाय है,  पर नहीं, ये अपनी वेतन से कहीं ज्यादा हमें सिखाते हैं ||  देखा जाये तो इनका ओहदा माँ  बाप के समान है , पर हम इनका कुछ ख्याल न रख पाते हैं , ये निस्वार्थ हमें वो देकर जाते हैं , जो हम कभी  न चुका पाते हैं ||  अगर शिक्षक का घर देखो तो रो दोगे , तुम पढ़ लिखकर महल अटारियों  में रहते हो,  ये अभी भी उसी छोटे से घर में , कुछ पैसों की तंगी में रहते हैं ||  आजकल शिक्षा व्यापार की तुलना होती है , शिक्षण  संस्थानें  जेबें  भड़तीं  हैं , पर शिक्षक तो उसी मुहाने पर खड़ा मिलता है,  जहां वो अपनी आमदनी और समर्पण के बीच फासला देखता है ||  

Introspection

Choose your battle, not all battles are worth fighting for. We spend time and drain our energy proving ourselves, which doesn't have much value. It's better to accept failure with dignity. Sometimes giving up and bowing yourself can defeat the opponent and their whole purpose.  Have dreams and work towards it, but the result is not in your hand. So, don't be frustrated if the results are not achieved. Efforts never go waste, it will work for you in the more unexpected ways. Don't get attached to people as they are not connected to you. Their strings are not in your hand, they have their own path and destination set. You can decide good and bad based on your own life path. Their struggles and paths are their own,  unrelated to your struggles and paths. Whatever work you do, if the intent is good it can never go wrong. So, start anything with good intent it will be fruitful in its own way.

My Mother India !!

She is neither weak  Nor fast and furious She is learning  To walk with her own pace.. Don't delude her She can't ape others She has her own feet Her own way Don't make her sway.. Just give her chance  And ample strength So that she can stand tall With dignity and grace And make your head high So that, you can tell India Is Great !!

युवा भारत !!

मेरी भारत माँ अभी बूढ़ी नहीं हुई है उसने यौवन की राह अभी थामी है !! ऐसा लगता है सूरज जो उदय से अस्त की राह में गतिमान था किसी ने थाम लिया है रुको अभी समय बाकी है, नए प्रकाश की किरण से फिर से उदीयमान मेरा देश फिर से प्रकाशवान हो गया है मेरी भारत माँ अभी बूढ़ी नहीं हुई है उसने यौवन की राह अभी थामी है !! ऐसा लगता है बढ़ती हुई नदियों को कहा गया हो थोड़ी धीमी चल अभी ढ़लान बाकी है ये भारत प्रगति के पथ पर चल चुका है तेज रफ्तार और आत्म विश्वास के साथ बुढापे की रफ़्तार थाम दी गई है मेरी भारत माँ अभी बूढ़ी नहीं हुई है उसने यौवन की राह अभी थामी है !! एक पराधीनता से निकल कर दूसरी पराधीनता की तरफ जो बढ़ चुके थे जो कदम , उनको स्वावलंबन और आत्मविश्वास की आवाज ने रोक लिया है अब स्वावलम्बी होना फिर हमारा अभियान है इसमें जवानी का जोश अभी संचरित है मेरी भारत माँ अभी बूढ़ी नहीं हुई है उसने यौवन की राह अभी थामी है !!

रुकावट के लिए खेद है !!

रुकावट के लिए खेद है , कभी दूरदर्शन पर ये प्रदर्शित सूचना , उदास कर दिया करती थी | पर अब दुनिया ऐसी अनवरत चलती रेल है , जिसका हिसाब लगाना ही मुश्किल है| समय  की आपाधापी में लोगों का वजूद खो गया है|  फिर भी  मन उदास है, उसे कुछ ख़ास वक़्त  ,कुछ चंद लम्हें  जी लेने की आस है |  हर एक बिंदु को बिंदु से मिलाना कोई उद्देश्य नहीं , कुछ चीज़ें छूट जाये तो भी पर्याप्त है |  यह जिंदगी हर जंग जितने के लिए नहीं,  कुछ जंग हारने में भी  ख़ुशी का एहसास है || हर सवाल का जवाब जानना जरूरी नहीं , कुछ सवाल बिना जवाब के बेमिसाल है |  हर इंसान को दिमाग से पढ़ने की जरूरत नहीं , कुछ को दिल से रूबरू होने में ही उन्माद है ||  कैलेंडर के कुछ पन्ने  बदल जाएं , तो कोई बात नहीं |  कितने कदम अच्छाइयों की तरफ बढ़े , उसकी क़ीमत कुछ ख़ास है  ||  जिंदगी गणित का विषय  नहीं , हर पल , हर काम का लेखा जोखा नहीं |  अगर  दिल को खुश कर जाये दो बातें , तो वो अनमोल एहसास ही पर्याप्त है  || 

Finding Me !!

The roller coaster ride of life, Has changed me in me,  Its very difficult to find me  !!                                     To find myself in someone words , Or someone lives, Its not what I always wanted to see, Its very difficult to find me.. I always wanted to a better me, Not what the world portrays me, Don't want to be a medal of , Someone's pride or humiliation... I have my own identity, Its what I thought to be, But its very difficult to find me... The herd race of society, Were never there to bind me, I always believed in my wings to fly, And make my own destiny, But its getting very difficult to find me .. To break all shackles of sorrow and pain.. To break all threads of attachment and love.. Want to roar like a lion the last time .. And leap to the eternity !!

चाय की प्याली !!

चाय की प्याली !! कुछ बातें बन जाती हैं , कुछ बनके बिगड़ जाती हैं , ये जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !! कभी कुछ किस्से बन जाते हैं , कुछ किस्सों के मायने निकल आते हैं , यह जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !! कुछ बातें छुपानी हो , या बस मुस्कुरा कर टाल जानी हो , सबकी हसीं ख़्याली है , यह जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !! कभी खुद से रुबरु होना हो  , या  अल्फ़ाज़ों को पिरोना हो , एक एहसास काफ़ी है , यह जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !! कभी बदहवास हँसना हो , या ग़म में डूब जाना हो , ये अकेलेपन की सहेली है , यह जो चाय की प्याली है , इसकी बात ही निराली है !!

Dreamy ways !!

When the pressure mounts... Of unknown circumstances Of unknown terrains Of unknown chaotic environments... Just try to creep in to The dreamy world The dreamy shelf Full of dreamy moments And happy thoughts... Out of the gloomy world And melancholy moments What can't be done And can't be mend Bygones are bygones And those uncertain days The shell which you can't break Can't understand their alien ways Can't break the shackles Be in it, to fight with it To understand what you are born for Your umpteen calls will be unanswered Or replied with the reminder Of understanding your worth And finish the tasks. Have a dream of coming out of The barriers of Matrix And sail through the vacuum To reach unknown happiest world To the stage where everything is just  Motionless, still and void.